लखनऊ में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

बदला मौसम बढ़ी ठंड, दो दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान
योगी ने क्षति का आकलन कर जल्द राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित कई जगहों पर गुरुवार को बारिश के साथ ही ओले गिरे। मौसम का मिजाज बदलने के कारण सड़कों पर चल रहे लोग जहां बारिश और ओले से बचने के लिए इधर उधर भागते नजर आये वहीं रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले अड़तालीस घंटों में इसी तरह का मौसम बने रहने की सम्भावना है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों से तत्काल आकलन कर किसानों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।

गुरुवार को सुबह आसमान में हल्के बादल के साथ ही धूप थी लेकिन दोपहर बाद घने बादल छा गये। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गयी और कई जगहों पर ओले भी गिरने लगे। इससे पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं जनपद सोनभद्र में भी ओले गिरने से रबी की फसलों को काफी क्षति होने का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई है। इसके साथ ही राजस्थान में कम वायुदाब का क्षेत्र भी इसका कारण है। विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि आज शाम तक और होने की सम्भावना जतायी है।

राजधानी लखनऊ समेत लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोण्डा और बहराइच को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को भी इसी तरह का मौसम बने रह सकता है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में इसका असर रहने की संभावना है। वहीं शनिवार को लखीमपुर, श्रावस्ती आदि उत्तरी जनपद प्रभावित रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश-ओलावृष्टि सको तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ओलावृष्टि से हुई फसल हानि का तत्काल आकलन कर राहत प्रदान करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com