वाराणसी : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को वाराणसी आयेंगे। शहर में आने के बाद शाम को राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। वाराणसी प्रवास में राष्ट्रपति जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के आने का संकेत मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था आदि की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दो दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति मीरजापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भी दर्शन पूजन के लिए जा सकते है। अगले दिन 15 मार्च को राष्ट्रपति सोनभद्र बभनी ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने रवाना हो जायेंगे। यहां राष्ट्रपति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित वनवासी सेवाश्रम के कार्यक्रम में भागीदारी के साथ नवनिर्मित इंटर कालेज का लोकार्पण भी करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अभी राष्ट्रपति कार्यालय से उनके आने का कार्यक्रम नहीं आया है।