बेकाबू ट्रक से कुचलकर सिपाही की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

सिपाही के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा

फतेहपुर : बकेवर थाना क्षेत्र में पकड़े गये गोवंश लदे ट्रक के पीछे खड़े सिपाही की कुचलकर उस समय मौत हो गयी, जब दूसरे अनियंत्रित ट्रक ने गोवंश लदे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राईवर व कंडक्टर को पकड़ लिया है। इस घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य आरक्षी जगरूप प्रसाद की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवंगत पुलिसकर्मी के आश्रितों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत 20 लाख रुपये स्व. प्रसाद की पत्नी तथा 05 लाख रुपए उनकी माँ को प्रदान किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के नामामऊ गांव के पास गोवंश लदे ट्रक नम्बर यूपी 50 एटी 1999 को पीआरवी 1162 ने पकड़ लिया। ट्रक का ड्राईवर व खलासी ट्रक खड़ा कर फरार हो गये थे। जब पीआरवी सिपाही जगरूप प्रसाद ट्रक के आगे खड़े होकर जांच कर रहे थे तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक नम्बर यूपी 50 बीटी 6015 ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गोवंश लदा खड़ा ट्रक खेत में चला गया जिसकी चपेट में आकर आगे खड़े सिपाही की कुचलकर मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि ट्रक की टक्कर से हादसे का शिकार हुए पीआरवी सिपाही को प्रदेश सरकार ने त्वरित 25 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है। और विभागीय सहायता भी दी जायेगी। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com