मुंबई : पूरी दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग बेहद दहशत में हैं। इस जानलेवा वायरस की शुरुआत चीन से हुई है लेकिन अब यह वायरस धीरे-धीरे भारत में भी आ गया है। आम जनता से लेकर खास तक, स्टार हो या कलाकार, सबके दिलों में कोरोना का डर बैठ गया है। आगरा में कोरोना के छह संदिग्ध मिलने से देशभर में एलर्ट हो गया है। इसी दौरान बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ने राम गोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर आज एक ट्वीट किया है।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी मौत भी मेड इन चाइना होगी।’ इस ट्वीट के साथ राम गोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस चीन से भारत आने पर तंज भी कसा है। बता दें कि, कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस धीरे—धीरे हर देश में फ़ैल रहा है। अमेरिका में भी कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है, भारत में इस वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं।