वाराणसी : राजश्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुखबीर की सूचना पर डीआरआई ने करोड़ों रुपए का ड्रग्स बरामद किया है। टीम के हाथ 3 तस्कर भी लगे हैं जिन्हें जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक डीआरआई की वाराणसी यूनिट ने मुखबीर की सूचना पर पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची राजधानी एक्सप्रेस में छापेमारी की तो करीब 15 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए। टीम ने साथ में 3 तस्करों को भी पकड़ा है। सीनियर इंटेलिजेंस अफसर आनंद राय ने बताया कि पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 15 करोड़ रुपये है जिसे दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से कोलकाता ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कोलकाता के रास्ते ड्रग्स को मलेशिया भेजा जाना था। इसके पहले ही मुखबीर की सूचना पर ड्रग्स के साथ 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ड्रग्स सिंथेटिक ड्रग्स है जिसे केमिकल एक्सपर्ट ही बना सकते है। ये ड्रग्स उम्दा किस्म के ड्रग्स हैं। इस ड्रग्स का इस्तेमाल महंगी पार्टियों में किया जाता है।