पीएम मोदी से मिले केजरीवाल, कोरोना वायरस पर चर्चा

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है। इस दौरान दिल्ली हिंसा के साथ-साथ कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार रात को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और उनको हिंसा के बाद के हालातों की जानकारी दी थी। केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्रीजी से मुलाक़ात की, जो काफ़ी सकारात्मक रही। उन्होंने बताया कि दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे पुनर्वास के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है।

केजरीवाल ने कहा कि रविवार को दिल्ली में बड़े पैमाने पर अफवाहें फैलाई गयीं, लेकिन इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बहुत ही मुस्तैदी से काम किया। अगर ऐसी मुस्तैदी पिछले सोमवार एवं मंगलवार की रात भी होती तो कई जानें बचाई जा सकती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैंने प्रधानमंत्री से समय मांगा था। दिल्ली का विकास करने के लिए लेकर उनसे सहयोग मांगा। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वे पूरी तरह से दिल्ली के विकास में सहयोग करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। ऐसे कदम उठाने की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरीके की हिंसा न हो। मैंने मोदी से निवेदन किया कि जो भी हिंसा के लिए जिम्मेदार है, वह किसी भी पार्टी का ही क्यों न हो, उसको बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com