विंडो सीट के लिए पुलिस प्रशासन पर भड़के आजम खान

सीतापुर : धोखाधड़ी के मामले में सीतापुर जेल में बंद रामपुर सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे को पुलिस रामपुर कोर्ट लेकर रवाना हो गयी। इस बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। आजम खान मीडियाकर्मियों से बात न कर सकें इसके चलते पुलिस ने उन्हें बीच की सीट में बैठाकर अगल-बगल दो दारोगाओं को बैठा दिया। इस पर आजम खान विंडो सीट को लेकर पुलिस प्रशासन पर विफर गए। आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां की आज (मंगलवार) को रामपुर कोर्ट में पेशी है। करीब नौ बजे आजम खान और उनके पुत्र को अलग-अलग गाड़ियों से ले जाया गया। उनकी पत्नी तंजीन फात्मा सीतापुर जेल में ही है।

जब जेल व पुलिस प्रशासन ने आजम खान को जेल से बाहर लाकर रामपुर ले जाने के लिए कार की पीछे सीट पर बैठाया और उनके अगल-बगल दो दारोगाओं को बैठाया तो वह विफर पड़े। मकसद था कि आजम मीडिया कर्मियों से बात न कर पाए। आजम के कार में बैठने के दौरान जब दारोगा उनके साथ बैठे तो तो उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की है। पुलिस के काफी मान-मनौव्वल के बाद आजम खान दोबारा गाड़ी में बैठकर रामपुर के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक, आजम को छह से आठ मार्च तक रामपुर या आसपास की जेल में रखें जाने की बात प्रकाश में आयी है। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com