अब मुंबई के जेजे अस्पताल में भी शुरू होगा कैंसर का उपचार

मुंबई : मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि मुंबई के मशहूर जेजे अस्पताल में बहुत जल्द कैंसर उपचार केंद्र शुरु किया जाएगा। इसका लाभ सूबे के नागरिकों को मिल सकेगा। विधान परिषद में मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि जेजे अस्पताल की स्थापना को 150 साल पूरा होने वाला है। इन डेढ़ सौ वर्षों में जेजे अस्पताल में मुंबई ही नहीं राज्य के कोने-कोने से आए मरीजों का इलाज होता रहा है। राज्य सरकार की ओर से जेजे अस्पताल का 150 वां वर्ष मनाए जाने की जोरदार तैयारी की जा रही है। सरकार की ओर से इस अस्पताल को और भी अधिक सुविधाजनक बनाए जाने का प्रयास जारी है।

विधानपरिषद सभागृह में सदस्य जोगेंद्र कवाड़े ने जेजे अस्पताल में हार्ट आपरेशन बंद होने, औषधि पूरी मात्रा में न मिलने सहित कई अन्य असुविधा का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के मार्फत उपस्थित किया था। इस मुद्दे पर अस्पताल में कैंसर उपचार केंद्र शुरु किए जाने संबंधी सवाल सदस्य विक्रम काले, भाई गिरकर, परिणय फुके आदि सदस्यों में उपस्थित किया था। मेडिकल शिक्षा मंत्री ने बताया कि जेजे अस्पताल में हार्ट ऑपरेशन हो रहे हैं। साथ ही इस अस्पताल में सारी सुविधाएं सरकार की ओर मुहैया करवाई जा रही हैं। सरकार का उद्येश्य है कि यहां कैंसर उपचार केंद्र जल्द शुरु किया जाए, जिससे लोगों को टाटा अस्पताल पर ही निर्भर न रहना पड़े।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com