लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ क्षेत्र में संविदा बस परिचालकों (कंडक्टरों) की भर्ती फीस वापसी अब 15 मार्च तक करेगा। फिलहाल अभी तक 12 हजार 611 आवेदकों में से केवल 171 आवेदकों ने पैसा वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ क्षेत्र में 85 संविदा बस परिचालकों की भर्ती गत सितम्बर महीने में निकाली गई थी। इस भर्ती पर गत अक्टूबर महीने में रोक लगा दी गई है। संविदा बस परिचालकों की भर्ती के लिए 12 हजार 611 लोगों ने आवेदन किया था। इन आवेदकों को ओवदन फीस वापस करने के लिए 28 फरवरी तक समय दिया गया था, लेकिन इस दौरान मात्र 171 आवेदकों ने पैसा वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
ऐसे में परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक डॉ.राजशेखर ने फीस वापसी की समय सीमा अब 15 मार्च तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने संविदा बस परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन किया है वे लोग फीस वापसी के लिए बैंक पास बुक की छाया प्रति, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, पता, बैंक का नाम, शाखा, बचत खाता संख्या, आईएफएससी कोड दिए हैं उसे प्रार्थना पत्र के साथ प्रेषित करें। ताकि संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए ली गई उनकी धनराशि वापस की जा सके।