मथुरा : आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इंतजार समाप्त हो चुका है, उनका हैलीकाप्टर आधा घंटे से ज्यादा देरी से यहां मंगलवार बरसाना पहुंचा। वहां से वे सीधे लाडली जी मंदिर पहुंचे, जहां विधि—विधान से पूजा कर रहे हैं। मंदिर को पूरी तरह सजाया गया है। सीएम योगी द्वारा लाड़लीजी मंदिर के रास्ते सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची हुई है, अन्य राज्यों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना पहुंच चुके हैं।
बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज पर सीएम का हेलीकॉप्टर पहुंच चुका है। लाडली जी मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं, वह पांच घंटे जिले में रुकेंगे। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को श्रीजी धाम बरसाना में आस्था और श्रद्धा के बीच श्रद्धालु पहुंचे हैं, जो लड्डूमार होली में सराबोर होने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। मयूर नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की टोली पहुंच चुकी है। ब्रह्मनाचल पर्वत पर बने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के जलपान ग्रह का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसके बाद वह इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित रंगोत्सव में शरीक होंगे। यहां सीएम जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। मुख्यंमत्री यहाँ माता जी गोशाला में स्थित पशु चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे।