मथुरा : जिले में बीते शुक्रवार दिन दहाड़े थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत चांदी कारोबारी के दो नौकरों से 85 किलो चांदी की पायल लूटने के मामले में बीतीरात हाईवे एवं गोविन्द नगर पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को एंडेवर गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है। इस लूटकांड में संलिप्त कई लोग और हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। यह जानकारी मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार दी है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि रवि शेखर अग्रवाल की माहेश्वरी हॉस्पीटल के पीछे गौर उद्योग केंद्र के पास चांदी की पायल व गिलट की फैक्टरी है। 28 फरवरी को फैक्टरी के नौकर सोनू निवासी कच्ची सड़क और सौंख निवासी धर्मवीर 45-40 किलो के दो बोरे चांदी की पायलों से भरे लेकर स्कूटी से निकले थे कि बाइक से कच्ची सड़क के लिए निकले थे कि शुक्रवार दोपहर एंडेवर गाड़ी सवार बदमाशों ने उनसे 85 किलो चांदी पायल लूट ली। एसएसपी ने टीमें गठित कर घटना का अनावरण किया।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया हाइवे एवं गोविन्द नगर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाली महिला समेत पांच लोगों को बीती रात एंडेवर गाड़ी एवं लूटी हुई 85 किलो चांदी की पायल समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें लूट का षड़यंत्र रचने वाले धर्मेन्द्र व उसकी पत्नी तथा फैक्ट्री में काम करने वाले गौरव और नीरज जिन्होंने रेंकी थी तथा लूट का मुख्य आरोपित मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। इस लूटकांड में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे।