कोरोना वायरस से वैश्विक हालात पर भारत की पैनी नजर : डॉ. हर्षवर्धन 

दिल्ली और तेलंगाना में दो नए मामले आए सामने

नई दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक दिल्ली और एक तेलंगाना में दर्ज किया गया है। दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए  सोमवार को हुई केन्द्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि वैश्विक हालात पर भारत की पैनी निगाह है, इसके तहत चीन और ईरान से आने वाले नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधा स्थगित की गई है। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को इटली, साउथ कोरिया, जापान, सिंगापुर सहित 12 देशों की गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले के बारे में उन्होंने बताया कि यह मरीज इटली की यात्रा करके लौटा था और उसने खुद हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि इस मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है, ताकि उन सभी को निगरानी में रखा जा सके। तेलंगाना में पॉजिटिव पाया गया मरीज दुबई से लौटा है। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत साफ सफाई का खास ख्याल रखने के संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। नेपाल से सटी सीमाओं पर 10 लाख 24 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ 21 एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है। 12 मुख्य 65 छोटे बंदरगाहों पर 12 हजार 400 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 3217 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और 23 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com