पुलिस कमिश्नर ने ‘नमस्ते लखनऊ‘ का किया शुभारंभ
लखनऊ । पुलिस कमिश्नरी सिस्टम राजधानी में लागू होने के बाद लगातार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लोगों से सीधा संवाद करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ‘नमस्ते लखनऊ‘ की शुरूआत की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए नमस्ते पुलिस सेवा की शुरूआत की गयी है। कमिश्नर का कहना है कि इस योजना के जरिए लोगों से सीधा संवाद होग। साथ ही बार बार लोगों के मिलने से वह अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने खुलकर रख सकेंगे। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस योजना के जरिए पुलिस मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने वाले लोगों से नमस्ते कहेगी और उनका हाल चाल भी लेगी। इस अभियान के तहत पुलिस की विशेष गश्त होगी और अतिरिक्त मोबाइल व पीआरवी वाहन लगाए जायेंगे।
इस अभियान के जरिए पुलिस महिलाओं, बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों से सीधे संवाद कर उनका हालचाल लेगी। इसके मित्र पुलिसिंग की भावना विकसित होगी। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस दौरान पुलिस ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुलाकात करेगी और कोई समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक गाड़ी में एक रजिस्टर होगा और पुलिसकर्मियों का नाम व टेलीफोन नंबर होगा। वहीं इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग आला अफसरों के द्वारा की जायेगी। इसके साथ ही अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।