मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मि उद्धव ठाकरे को पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ का नया सम्पादक बनाया है। इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत इस पद पर कार्यरत थे। शिवसेना के मुखपत्र सामना की स्थापना 23 जनवरी 1988 को बाल ठाकरे ने की थी और वह इसके संस्थापक सम्पादक बने थे। बाल ठाकरे के निधन के बाद उद्धव ठाकरे ने सामना का पदभार संभाला था। लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने सम्पादक पद से इस्तीफा दे दिया था और संजय राऊत सम्पादक व कार्यकारी सम्पादक दोनों पद संभाल रहे थे। सामना का हिन्दी संस्करण 23 फरवरी 1993 से प्रकाशित होता है।
उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे का जन्म थाने के डोंबिवली में हुआ था। पहले उनका नाम रश्मि पटनकर था। इन्होंने वाज़े-केलकर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता माधव पटनकर व्यवसायी हैं। रश्मि ठाकरे ने 1987 में जीवन बीमा निगम में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के तौर पर ज्वाइन किया था। इसी नौकरी में रश्मि ठाकरे की मुलाकात राज ठाकरे की बहन जयजयवंती से हुई जो बाद में गहरी दोस्ती में बदल गई। जयजयवंती ने ही रश्मि की मुलाकात अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से कराई। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और इन्होंने 1989 में शादी कर ली। उनके दो बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे हैं। रश्मि ठाकरे को अक्सर शिवसेना की महिला विंग कार्यक्रमों को संबोधित करते देखा जाता है। माना जाता है कि रश्मि की राजनीतिक सूझ-बूझ भी उद्धव के सीएम की कुर्सी तक पहुंचने की मुख्य वजहों में से एक है।