सोनीपत : कुंडली औद्योगिक क्षेत्र की एक बटन फैक्टरी में रविवार को आग लगने से आठ मजदूर झुलस गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मजदूरों को दिल्ली के दो अस्पतालों में भेजा गया है। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं। आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। रविवार की सुबह लगभग छह बजे शार्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लगी बताई गई है। वहां पर भ्रमण कर रही क्विक रेस्पांस टीम ने धुंआ उठता देखा तो मौके पर पहुंची और पुलिस तथा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आईं और आग को बुझाने के काम में जुट गईं,जब फैक्टरी में आग लगी तो वहां 13 मजदूर थे। इनमें से क्विक रेस्पांस टीम के सदस्य गुरदीप ने जान पर खेल कर एक मजदूर की जान बचाई और मजदूर को छत के रास्ते बाहर निकाला। मौके पर कुंडली थाना प्रभारी रविंद्र अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे राहत कार्यों में मदद की। घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लाेगों की मदद से आग को नियंत्रित किया लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से शांत नहीं हुई है।