भारत की बेटियों ने कंगारू टीम को उसी के घर में दी मात
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम को तेज शुरूआत दिलाई। दोनो ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 41 रन जोड़े। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जेस जोनासन ने मंधाना (10) को पगबाधा आउट कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। छठें ओवर में एलिस पैरी ने शैफाली को सदरलैंड के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। शैफाली ने 29 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल दो रन बनाकर जोनासेन की गेंद पर विकेटकीपर हिली ने स्टम्प आउट कर दिया। 16वें ओवर में जेमिमाह 26 रन बनाकर डेलिसा केमिन्स की शिकार बनीं। दीप्ति शर्मा 49 और वेदा कृष्णमूर्ति 09 रन बनाकर नाबाद लौंटीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने दो डेलिसा केमिन्स और एलिस पैरी ने 1-1 विकेट लिया।