पीएम मोदी से मिले महाराष्ट्र के सीएम
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर चर्चा की है। ठाकरे ने शुक्रवार को सात लोककल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीएए पूरे देश में लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भारतीय नागरिक को खतरा नहीं है। इसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय को इससे थोड़ा भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एनआरसी भी पूरे देश में लागू नहीं होगा और एनपीआर केवल जनसंख्या की गणना के लिए है।
उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर देश में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और इससे मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है। मोदी से मुलाकात के दौरान ठाकरे के साथ उनके पुत्र और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ठाकरे को महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ठाकरे की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है।