गुप्तकाशी : देश-दुनिया के प्रमुख तीर्थस्थल केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को प्रातः 10ः10 बजे आम लोगों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे। यह घोषणा शुक्रवार को उखीमठ में की गई। पंच केदार गद्दी स्थल उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में वेद पाठियों, हक हकूकधारियों ने सैकडों तीर्थयात्रियों के बीच वैदिक पंचांग देखकर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की। पंच केदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि व्रत के शुभ मुहूर्त पर वेदपाठियों के वैदिक पंचांग देखकर ईस्ट काल और शुभ लग्न पर केदार के कपाट खुलने की तिथि तय करने की पौराणिक परंपरा है। इस दौरान केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग भी उपस्थित रहे।