नई दिल्ली : दिल्ली कैंट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नए थल सेना भवन की नींव रखी। यह भवन बनने के बाद पूरे शहर के सेना कार्यालय इसी में शिफ्ट हो जाएंगे। थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भूमि पूजन के समय मौजूद रहे। भूमि पूजन से पहले चार प्रमुख धर्माचार्यों ने अपने-अपने तरीके से नए भवन का निर्माण सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। दिल्ली कैंट के मानिकशॉ केंद्र के पास बनाया जाने वाला नया थलसेना भवन 39 एकड़ में बहुमंजिला होगा। इस कॉम्प्लेक्स के 2024-25 तक तैयार हो जाने की संभावना है। तीन सेनाओं में सबसे बड़ी थल सेना कई सालों से नई इमारत की मांग कर रही थी ताकि शहर में अलग-अलग जगह स्थित सैन्य कार्यालयों को एक ही स्थान पर लाया जा सके।
दिल्ली कैंट में बनने जा रहे नए ‘थलसेना भवन’ में एक अंडरग्राउंड स्टेट ऑफ द आर्ट वॉर-रूम होगा। लगभग 7.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में कार्यालय परिसर और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। कुल 6014 कार्यालयों का निर्माण होगा, जो 1684 सैन्य और असैनिक अधिकारियों के लिए और 4330 उप-कर्मचारियों केे लिए होंगे। नई इमारत तैयार होने के बाद नॉर्थ और साउथ ब्लॉक कॉम्प्लेक्स को राष्ट्रीय संग्रहालय में तब्दील करने की योजना है।