West UP : जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना

दोनों योजनाओं के लिए 4000 करोड़ रुपए प्रस्तावित

दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था। गाजियाबाद तथा नोएडा में मेट्रो रेल चलेगी, आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपए की व्यवस्था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने कि लिए सहारनपुर और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय का प्रावधान।

लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के चारों क्षेत्रों के लिए अपना खजाना खोला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट के लिए जहां 2000 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में है। मेरठ से शुरू होने वाली गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। सरकार द्वारा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के विकास के लिए महात्वाकांक्षी योजनाएं प्रस्तावित की गई है। देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे निवेश और रोजगार के नए द्वार खोलेगी। मेरठ से प्रयागराज तक करीब 637 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

गाजियाबाद तथा नोएडा में मेट्रो रेल संचालित होगी। दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए बजट में योगी सरकार ने 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की है। इसके साथ आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए सरकार ने 286 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। योगी सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने कि लिए सहारनपुर और अलीगढ़ में नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com