वैश्विस बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर से की है. एनएसई का 50 शेयर वाला निफ्टी इंडेक्स पहली बार 11,400 के स्तर को पार कर गया है. वहीं, सेंसेक्स ने भी नया ऑलटाइम हाई बनाया. निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ 11,402 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स ने 159 अंक के उछाल के साथ 37,715 के स्तर पर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो समेत सभी शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से सेंसेक्स में करीब 250 अंकों से उछाल आया है.
निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
> 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. निफ्टी ने 11,423.60 का ऑलटाइम हाई बनाया.
> 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
> 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था.
> 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
> 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
> 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.
> इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था.
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
> 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37792.71 का ऑलटाइम हाई बनाया.
> 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.
> 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था.
> 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था.
> 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.
> 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था.
> 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया.
> 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया.
> 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.
मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है.
232 अंक चढ़ा सेंसेक्स
फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 37,789 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.5 फीसदी तक उछलकर 11,420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
4 पैसे मजबूत रुपया
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपए की भी मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 68.57 के स्तर पर खुला. वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 68.61 पर बंद हुआ था.