आर्टिकल 370 और सीएए के फैसले पर कायम : मोदी

पीएम ने 1254 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया
पं. दीनदयाल के विचारों से प्रेरणा लेकर 21वीं सदी का भारत अंत्योदय के लिए कर रहा काम

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश आज वो निर्णय ले रहा है, जो हमेशा पीछे छोड़ दिए जाते थे। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हो या फिर नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) लागू करने का निर्णय। वर्षों से देश को इन फैसलों का इंतजार था। देश हित में वर्षों से ये फैसले जरूरी थे। दुनिया भर के सारे दबावों के बावजूद इन फैसलों पर हम कायम हैं और कायम रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पड़ाव में गन्ना विकास शोध संस्थान परिसर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने 1254 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज इस क्षेत्र में दीनदयाल की स्मृति स्थली का जुड़ना, अपने नाम ‘पड़ाव’ की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है। ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि इस स्मृति स्थल से आने वाली पीढ़ियों को पंडित दीन दयाल के आचार और विचार की प्रेरणा मिलती रहेगी। दीन दयाल उपाध्याय ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था। यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में है, उसका उदय। 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज इस पवित्र अवसर पर वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को लाभ पहुंचाने वाली 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

ये तमाम प्रोजेक्ट्स बीते 5 वर्षों से काशी सहित संपूर्ण पूर्वांचल में चल रहे कायाकल्प के संकल्प का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या काम चल रहा है। इन कार्यों का बहुत बड़ा लाभ, बनारस सहित पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com