पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध, सड़क पर उतरे सपाई

चंदौली : वाराणसी दौरे पर आये पीएम मोदी का चंदौली में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। पीएम मोदी और सीएम योगी से मिलने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये। सपा कार्यकर्ताओं ने चन्दौली के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चन्दौली की धरती से काशी को योजनाओं की सौगत देंगे लेकिन चन्दौली को कोई लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि पीएम मोदी पुलवामा हमले में शहीद अवधेश के परिजनों से मिलने दिनदयाल नगर जा रहे थे, तभी सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। विरोधियों ने शहीद के अपमान का आरोप लगाया। कार्यक्रम स्थल जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो इस दौरान पुलिस और सपाइयों में झड़प भी हुई। इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायन सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में लिये गये।

पीएम के काफिले में सुरक्षा व्यवस्था में दिखी बड़ी चूक

इसके पूर्व जंगमबाड़ी मठ से बीएचयू जाते समय सपा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के गाड़ी को काला कोट दिखाया। लंका पुलिस ने कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सपा कार्यकर्ता का नाम अजय यादव उर्फ फौजी। लंका पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है। हाथ में काला कोट और गले में सपा का गमछा था मौजूद।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com