लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने विधानसभा में सरकार द्वार दिये गये बयान काे भी नकली दावा करार दिया है। शनिवार की शाम को किये गये ट्वीट में एक पोस्टर लगाते हुए प्रियंका वाड्रा ने लिखा “सरकार का काम होता है कि नौकरियां दें, लेकिन यूपी सरकार हर साल बेरोजगारों को बढ़ाने का काम कर रही है। मंत्रीजी ने विधानसभा में जवाब देकर कहा है कि पिछले 2 साल में 12.5 लाख पंजीकृत बेरोजगार बढ़ गए। अब भाजपा वालों के नकली दावों को देखिए और उनकी हकीकत देखिए। युवा बहुत परेशान है। उन्होंने जो पोस्टर चिपकाया है, उसमें लिखा है कि जून 2018 में 21 लाख 39 हजार 811 यूपी में बेरोजगार थे, वहीं सात फरवरी 2020 को 33 लाख 93 हजार, 530 बेरोजगार हैं।