फिल्ममेकर विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ रिलीज हो गई है। इसमें आदिल खान और सादिया मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी उन हजारों कश्मीरी पंडितों पर है जिन्हें आतंक का शिकार होने के बाद कश्मीर छोड़ना पड़ता है। उन्हें उम्मीद थी कि वे जल्दी ही अपने घरों में दुबारा से उसी तरह रह पाएंगे, जैसे दशकों से रहते आए थे।
उन्हें उम्मीद थी कि उनके लिए संसद में शोर मचेगा, लेकिन उनके पक्ष में कहीं से कोई आवाज नहीं उठी। तब से लेकर अब तक 30 साल बीत गए, आज भी वे अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं। कई कश्मीरी पंडित अपने घर में फिर से रहने की आस अपने सीने में दबाए दुनिया से विदा भी हो गए हैं। फिल्म के रिव्यू की अगर बात करें तो वह शानदार रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए पढ़ें ट्विटर अपडेट…
Watched #FirstDay #FirstShow of #Shikara.
Can’t say about the movie but it sent me to my childhood when as a 8 year old I had to feel trauma & pain of exodus from my homeland #Kashmir.
My Community still awaits #Justice.#KashmiriPandits@MattLaemon @NamrataWakhloo@AdityaRajKaul— Rahul Pandit (@rahulpandit82) February 7, 2020
Watched Ist day Ist show of #Shikara
In 2 hours,I lived through the pain,fear & see-saw of hope & disappointment,the 4,00,000 kashmiri Pandit’s had gone through#KashmiriPandits #Kashmir@VVCFilms @rahulpandita @AdityaRajKaul @pawandurani @MattLaemon @NamrataWakhloo @NeonKashmir https://t.co/8on6HEwBG9— Sindhiya Gupta Pandit (@GuptaSindhiya) February 7, 2020