श्रीनगर में शहीद जवान के घर भोजपुर में मचा कोहराम
आरा : देश की सुरक्षा में भोजपुर के एक जवान ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। बुधवार को श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद हो गया। दो आतंकियों को मार गिराने के बाद जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सदस्य और जांबाज जवान रमेश रंजन के गांव देवटोला और ससुराल गुंडी सरैयां में हर कोई गमजदा है। भोजपुर के इन दोनों गांवों में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर सपूत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। रंजन की शादी तीन साल पहले गुंडी सरैयां में हुई थी। समूचे भोजपुर में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। लोग शहीद की पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे हैं। बिहार सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर के परिमपोरा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में भोजपुर जिले के गोधना रोड निवासी सीआरपीएफ के वीर जवान रमेश रंजन के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि वीर जवान की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं इस खबर से गांव में भी खलबली मच गयी। जैसे-जैसे सूचना मिलती गयी, वैसे-वैसे लोग शहीद के दरवाजे पर पहुंचते गये। बताया जा रहा है कि श्रीनगर-बारामुला हाईवे के लावेपोरा नारबल नाके पर बुधवार को सीआरपीएफ की 73 वीं बटालियन द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी करीब साढ़े 11 बजे स्कूटी पर सवार तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया। इसके बाद मुडभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान जवानों ने तीनों आतंकियों को गोली मार दी। इसमें दो तो मौके पर ही ढेर हो गये, जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। इस बीच आतंकियों की गोली से भोजपुर का सपूत भी शहीद हो गया।