नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट के गठन के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सदियों से भव्य राम मंदिर का सपना जो प्रत्येक हिंदुस्तानी देख रहा था, अब वो पूर्ण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण भारतवसियों का मान रखा है। नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘भव्य राम मंदिर को लेकर जिस तरह से समाज के सभी वर्गों में सौहार्द्र और भाईचारे की मजबूत डोर दिखी, यह दर्शाता है कि भारतीय समाज का ताना-बाना कितना मजबूत है। मैं इसके लिए समस्त देशवासियों का अभिनंदन करता हूं।’ उन्होंने कहा कि अयोध्या में पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनुसरण करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। लोकसभा में इसका ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को ट्रांसफर की जाएगी, जिसमें भीतरी और बाहरी आंगन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि रामलला विराजमान की जमीन भी ट्रस्ट को मिलेगी। यह ट्रस्ट ही भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण पर फैसला लेगा। गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक इस ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, एक सदस्य दलित समाज से होगा।