शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ने अधीर रंजन चौधरी को अपनी बात रखने का मौका दिया। चौधरी ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दी जा रही है। उनके सत्याग्रह को ‘ड्रामा’ बताया जा रहा है। उन्होंने रावण से जोड़ते हुए भाजपा के सदस्यों के लिए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनके इतना कहते ही सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े हो गए और आपत्ति करने लगे। सदन में दोनों पक्षों की ओर से शोरगुल हंगामा तेज हो गया। कांग्रेस नेता ने हेगड़े के बयान पर अपनी बात रखने के बाद अध्यक्ष से कहा कि इसके लिए भाजपा नेता को अविलंब माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए वॉकआउट किया।
भाजपा नेता के बयान पर लोकसभा में हंगामा, विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट
नई दिल्ली : भाजपा नेता अनंत हेगड़े के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए एक बयान के कारण लोकसभा में मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट किया। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भाजपा नेता अनंत हेगड़े के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए उनसे माफी की मांग करने लगे। अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया, किंतु सदस्यों ने इसको अनसुना करते हुए ‘माफी मांगों’ का नारा लगाते रहे। सदन में हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद दोबारा 12 बजे सदन की बैठक शुरु हुई। अध्यक्ष ओम बिरला ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की कार्यवाही पूरी कराई। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी हेगड़े के बयान को लेकर बोलने लगे। अध्यक्ष ने उन्हें शून्यकाल में समय देने की बात कही।