भोपाल हवाई अड्डे पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। हवाई अड्डे पर विमान पार्किंग में धोखे से प्रवेश करते हुए एक 20 वर्षीय व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर के साथ तोड़ फोड़ की। इतना ही नहीं शख्स द्वारा हेलीकॉप्टर के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचाने के बाद, वह एक स्पाइसजेट विमान के सामने बैठ गया जो टेक-ऑफ के लिए तैयार थी।
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर खड़ा किया गया यह हेलीकॉप्टर राधा सोमी सत्संग ब्यास का था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया था। फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लोकेश सिन्हा ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया, ‘हमें अवैध रूप से हवाई अड्डे में प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली थी।’
सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उदयपुर जाने वाली फ्लाइट एक घंटे की देरी से रात 8 बजे पहुंची थी, जिसमें 46 यात्री सवार थे। घुसपैठिए की पहचान भोपाल निवासी योगेश त्रिपाठी के रूप में हुई। सिंह ने कहा, ‘जब वह हवाईअड्डे के एप्रन की ओर भाग रहा था, इससे पहले कि वह रनवे में प्रवेश कर पाता, सेकंड के भीतर ही घुसपैठिये को CISF कर्मियों ने काबू कर लिया।’