भारतीय टीम ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी, विराट कोहली को आराम

भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।  

भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारतीय टीम आज इस मैच को जीतकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेगी।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीरीज के पहले तीन मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन का साथ उतरे थे, लेकिन चौथे मैच में कप्तान कोहली ने 3 बदलाव किए थे। ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में बेंच पर बैठे विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और स्पिनर कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है।

भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड आगे

इस सीरीज को भारतीय टीम ने लगभग एकतरफा कर दिया है, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम का रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ काफी दमदार था। हालांकि, अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अपनी पहली टी20 सीरीज भी जीत गई है। हालांकि, आंकड़ों के हिसाब से अभी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 7 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि कीवी टीम को 8 मैचों में जीत मिली है। वहीं, दोनों देशों के बीच एक टी20 इंटरनेशनल मैच बेनतीजा रहा है। इस सीरीज से पहले 12 मैचों में से भारत सिर्फ 3 मैच जीत पाया था, लेकिन सीरीज के 4 मैच होने के बाद ये लड़ाई लगभग 50-50 की हो गई है।

इस टी20 सीरीज का परिणाम

5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले 4 मुकाबले भारत ने जीत लिए हैं। पिछले दो मैचों में सुपर ओवर हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। अगर न्यूजीलैंड पिछले दोनों मुकाबले जीत जाती तो ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर खड़ी होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने परिस्थितियों से सीख लेकर सुपर ओवर वाले दोनों मैच अपने नाम किए।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान) रोस टेलर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर , टिम साउदी, हमिश बेनेट और ब्लैर टिकनेर।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com