बजट में 16 सूत्रीय फॉर्मूला पेश, किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी शेर पढ़ते हुए कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा। इसके अलावा चीन के वुहान में फंसे 324 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान B747 दिल्ली पहुंच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के बाद सभी लोगों के छावला और हरियाणा के मानेसर में बनाए गए विशेष केंदों में ले जाया जा रहा है। वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 12 हजार मामले सामने आए हैं।

Hindi News Live Updates:

– बजट में किसानों को लेकर 16 सूत्रीय फॉर्मूला पेश किया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि हमारी सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया है। सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है।

– वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कश्मीरी कविता का हिंदी अनुवाद सुनाया, ‘ हमारा वतन खिलते हुए सालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल में खिलते हुए कमल जैसा, नवजवनों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।’

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: जीएसटी के परिणामस्वारूप परिवहन और रसद क्षेत्र में दक्षता हासिल हुई है, इंस्पेक्टर राज लुप्त हो गया है, इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को फायदा हुआ है। जीएसटी से उपभोक्ताओं को 1 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ मिला है।

– चीन के वुहान से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय नागरिकों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) छावला कैंप में ले जाया जा रहा है। 14 दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी। भारत पहुंचे 324 भारतीय जिनमें 3 नाबालिग और 211 छात्र शामिल हैं।

कोरोनो वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी तरह के मास्क के साथ-साथ व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए जरूरी कपड़ों और उपकरणों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com