सैफई महोत्सव कराने वाले क्या जानें गंगा का महत्व : केशव प्रसाद मौर्या

कहा, सपा सरकार में कुंभ में गंदे पानी से आचमन को मजबूर रहे श्रद्धालु

कानपुर : गंगा की अविरलता को लेकर गंगा यात्रा निकली और लोगों में आस्था का भाव जबरदस्त दिखा। इसके बावजूद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गंगा यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह लोग गंगा के महत्व को क्या जानें और इनके लिए सिर्फ सैफई महोत्सव ही सब कुछ है। सपा सरकार में ही आयोजित हुए कुंभ में श्रद्धालुओं को गंदे पानी से आचमन करने को मजबूर होना पड़ा। यह बातें शुक्रवार को गंगा यात्रा के समापन पर कानपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहीं। बिजनौर और बलिया से निकली गंगा यात्राओं का आज कानपुर के अटल घाट पर समापन हो गया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलवार दिखे। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा को लेकर विपक्ष की सोच अच्छी हो ही नहीं सकती जब उन्होंने अपनी सरकार में कुंभ के दौरान लोगों को गंदे जल से आचमन करने पर मजबूर कर दिया था। इसलिए गंगा को स्वच्छ करने की भावना उनके मन में हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा पर सवाल उठाना बहुत ही गलत है, यह सैफई महोत्सव नहीं है यह मां गंगा को अविरल बनाने की महायात्रा है। आज हम लोगों को संकल्प लेना है कि गंगा किनारे रहने वाले लोग श्रद्धा से गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ आरती करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा यात्रा सफल आयोजन रहा है और हम जहां जहां से गुजरे हैं वहां वहां गंगा मां को लेकर लोग आस्थावान दिखे और अपने विचार रखें। यही नहीं गंगा को स्वच्छ रखने का लोगों ने संकल्प भी लिया है आज कानपुर में गंगा यात्रा का समागम हो रहा है जो कि किसी उत्सव से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कानपुर में गंगा में गंदगी गिरती थी और आज नमामि गंगे योजना के तहत कानपुर में गंगा स्वच्छ और निर्मल हो गई है। यहां के सभी गंदे नालों को टैप कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) पर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कौन क्या कर रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इस मुद्दे पर देश का हर एक नागरिक हमारे साथ है और यह हमारी सफलता है। जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद करते थे आज वह तिरंगा लेकर घूम रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब बहकावे में आने वाले लोग विपक्ष की इस घिनौनी करतूत को उजागर करेंगे और उन्ही को ही कोसेंगे। उसके बाद उन्होंने फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के बयान पर कहा कि वह कांग्रेसी हैं और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com