अमेरिका के नॉक्स कालेज एवं यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरॉडो बोल्डर द्वारा क्रमशः 1,46,000 एवं 1,40,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र आदित्य सुरभीत ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका के 4 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस मेधावी छात्र को चार वर्षीय शिक्षा अवधि के लिए अमेरिका के नॉक्स कालेज द्वारा 1,46,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरॉडो बोल्डर द्वारा 1,40,000 अमेरिकी डालर, यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट द्वारा 64,000 अमेरिकी डालर एवं एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 62,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने मेधात्व एवं शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश में स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।