जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के बाहर गुरुवार को हुई फायरिंग की घटना पर विवादित ट्वीट करते हुए पीडीपी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ओर कहा गया है कि इस घटना से ऐसा लगता है कि भारत का लोकतंत्र अब भीड़तंत्र में बदल गया है।
महबूबा के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा गया, जैसा कि हम गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद करते हैं। आज इस अवसर पर ऐसा लगता है कि भारत में लोकतंत्र से भीड़तंत्र का बदलाव पूरा हो गया।
एक अन्य ट्वीट में विभिन्न न्यूज चैनलों के इस प्रकरण पर कवरेज को लेकर लिखा है कि यह दिलचस्प है कि कुछ मीडिया चैनल गोपाल नाम के अपराधी को शूटर कह रहे हैं।
इसके आगे लिखा कि यदि गोली चलाने वाले का नाम गाजी या गजनफर होता तो वह घोषित आतंकवादी होता। मालूम हो कि महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पिछले वर्ष 5 अगस्त से अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही हैं।