कौशाम्बी के कड़ाधाम पहुंची गंगा यात्रा, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि गंगा जी को निर्मल बनाने के साथ-साथ गंगा किनारे वाले गांवों का समग्र विकास किया जा रहा है। गंगा किनारे जैविक खेती के जरिये किसानों को लाभान्वित करने का कार्य सरकार करने जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि गंगा के तटवर्ती गांवों में खेल मैदान, गंगा चबूतरा, गंगा तालाब, गंगा पार्क, इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य सरकार कर रही है। गंगा यात्रा के जरिये गंगा को निर्मल बनाने के साथ गंगा जी को अर्थ से जोड़ा गया है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने 25 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने जनसभा में गंगा जी को निर्मल और अविरल बनाने की लोगों को शपथ भी दिलाई।