प्रयागराज में पूजा-अर्चना के बाद गंगा रथ किया रवाना
प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर बृहस्पतिवार को सुबह 6.35 बजे प्रयागराज में संगम में स्नान किया और संगम के तट पर पतंग उड़ाई। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह और जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह भी थे।
प्रयागराज माघ मेला-2020 के दौरान बसंत पंचमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रीमंडल के साथ त्रिवेणी में स्नान किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने संगम तट पर पूजा-अर्चना और आरती की। इस दौरान सीएम ने बसंत पंचमी के मौके पर संगम तट पर पतंग भी उड़ाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम तट पर पूजा अर्चना के बाद गंगा रथ को कौशाम्बी के लिए रवाना किया।