नई दिल्ली :‘छपाक’ फ़िल्म के निर्माता ने कहा है कि वो वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट देंगे। छपाक की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट को बताया गया कि वो 48 घंटे के अंदर अपने फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्क्रीनिंग में अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देंगे। सुनवाई के दौरान छपाक फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टूडियो की ओर से वकील राजीव नायर ने जस्टिस नाजिम वजीरी की बेंच से कहा कि वो आम जनता के हित में 50 लाख रुपये भी देगा। इसमें से 25 लाख रुपये एसिड अटैक से पीड़ितों के लिए काम कर रहे एनजीओ आसरा फंड को दान देगा।
क्रेडिट देने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर वकील अपर्णा भट्ट ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ‘छपाक’ फ़िल्म के निर्माता के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। पिछले 27 जनवरी को फॉक्स स्टूडियो की ओर से कहा गया था कि वो इस मामले का हल निकाल रहे हैं। सुनवाई के दौरान फॉक्स स्टूडियो की ओर से वकील राजीव नय्यर ने कहा था कि हम इस मामले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ये समझ बनी थी कि क्रेडिट भारत में देना है और भारत में क्रेडिट दिया गया। हमें आदेश का पालन करना था, इसलिए हमने इसे चुनौती नहीं दी।