दंगे भड़काने में जुटीं आप और कांग्रेस : अमित शाह

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर राष्ट्रीय राजधानी में दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी आठ फरवरी को होने वाला मतदान बता देगा कि दिल्ली की जनता शाहीन बाग के साथ है या भारत माता के साथ। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे ईवीएम का बटन इतना जोर से दबाएं कि शाहीन बाग में बैठे लोगों को करंट का एहसास हो।

शाह ने बुधवार को नजफगढ़ में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से कहा कि आठ तारीख को जब आप ईवीएम का बटन दबाए तो यह मत सोचना कि एक वोट यहां के उम्मीदवार अजीत को विधायक बनाएगा, बल्कि यह ध्यान रखना कि आपका वोट देश भर में संदेश देगा कि नजफगढ़ शाहीन बाग में बैठे लोगों के साथ है या भारत मां के लालों के बेटों के साथ है। शाह ने रैली में मतदाताओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया इस नए कानून के बारे में अफवाह फैला दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस भी इस काम में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com