सीएम ने प्रयागराज के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज के प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया
प्रयागराज पहुंची गंगा यात्रा, योगी ने संगम तट पर किया दीपदान,गंगा मैया की आरती की
प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनकी भाषा भारत के दुश्मनों जैसी है, वो गंगा यात्रा के महत्व को नहीं समझ पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है जिन्हें भारत की परंपरा और संस्कृति का ज्ञान नहीं वह यात्रा पर प्रश्न खड़ा करने का दुस्साहस कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गंगा यात्रा के तीसरे दिन प्रयागराज में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज के प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत की परंपरा और संस्कृति का ज्ञान नहीं, गरीबों को उनकी सुविधाओं से वंचित किया हो और देश की कीमत पर राजनीति करते हों। ऐसे लोग गंगा का अर्थ समझ पाएं, ये उम्मीद करना बेमानी है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जब इस मेला क्षेत्र में निकला था, तो मां गंगा की अविरलता और निर्मलता देखकर अंतःकरण से प्रसन्नता हो रही थी। जिसके बारे में लोग कहते थे कि अब गंगा का क्या होगा। पीएम मोदी जी के कारण प्रयागराज में गंगा अविरल और निर्मल है। नमामि गंगे परियोजना की वजह से यह सम्भव हो पाया है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम तट पर शाम को गंगा आरती और दीपदान किया। इस दौरान मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।