मियामी : जमैका और पूर्वी क्यूबा के बीच कैरिबियन सागर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तेज भूकंप के बाद अमेरिका के वैज्ञानिकों ने क्यूबा और जमैका के तटीय इलाके में खतरनाक सुनामी आने की संभावना जताई है। इस भूकंप की गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे रही। भूकंप मोंटेगो खाड़ी और जमैका के 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और निक्वैरो, क्यूबा के 140 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण में केंद्रित था। किंग्स्टन स्थित जमैका ऑब्जर्वर अखबार ने कहा कि भूकंप के झटके कई द्वीपों में महसूस किए गए। लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।