मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपूरा बाजार के भीमपुरा मोड़ के पास सोमवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी से 8 लाख रुपये का सोना और 65 हजार रुपये नगद को अज्ञात नकाबपोश लूटेरों ने असलहे के दम पर लूट लिया। साथ ही दहशत फैलाते हुए फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या समेत क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम के साथ पहुँच कर घटना की तफ्तीश में जुट गये। हालांकि लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे बलिया जनपद की तरफ अपाची बाइक से फरार हो गए। फिलहाल लूट कांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी मदद से पुलिस तफ्तीश करने में जुट हुई है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार में सोमवार की शाम सर्राफा व्यवसायी राहुल वर्मा से तमंचे की नोक पर दो सौ ग्राम सोना जिसके कीमत लगभग आठ लाख रूपये है और 65 हजार रुपये नगद लूटकर लुटेरे आराम से बलिया जनपद के भीमपुरा थाना की तरफ निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। थानाध्यक्ष हलधरपुर अखिलेश कुमार एवं चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक समेत क्राइम भी मौके पर पहुंच गई है।