नई दिल्ली : नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेपाल-भारत की सीमा के सभी प्रवेश द्वार पर चौकसी बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल से नेपाल जाने वाले रास्ते पानी टंकी, नेपाल के जूलाघाट, पिथौड़ागढ़ के जौलजीबी में स्वास्थ्य जांच केन्द्र स्थापित किया गया है। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेष टीमें तैनात किए गए हैं। इसके साथ केन्द्र ने राज्यों को नेपाल से आने वाले सभी रास्तों पर स्वास्थ्य जांच केन्द्र स्थापित करने को कहा है।
बता दें कि तीन दिन पहले नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई थी। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव ने गत शनिवार को स्वास्थ्य़ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की थी। इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ चीन व नेपाल सीमा से लगे सभी राज्यों को भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी लिखी थी। चीन में कोरोना वायरस के अब तक 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।