शादी का सीज़न है और हर कोई शॉपिंग में बिज़ी है। ऐसे में कितने पैसे कहां लग रहे हैं कोई हिसाब नहीं रहता। हर चीज़ पर हज़ारों-लाखों रोज़ाना खर्च हो जाते हैं। लाखों का लहंगा, हज़ारों का मेकअप, शादी के बाद पहने जाने वाले कपड़े, साड़ियां इन सब खर्चों का हिसाब शादी के बाद लगाया जाता है। ऐसे में शादी से पहले बनाया गया बजट भी फेल हो जाता है। लेकिन अब टेक्नॉलजी की मदद से कई लोग बिना कॉम्प्रोमाइज के भी कम बजट में शादियां कर रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं ये कैसे सम्भव है-
वेडिंग फंड बनाना शुरू करें
चाहे आप दूल्हा हों या फिर दुल्हन, जैसे ही आप कमाना शुरू करते है, तभी से ही इमरजेंसी फंड के साथ-साथ वेडिंग यानि शादी के लिए भी फंड इकट्ठा करना शुरू कर दें। उदाहरण के तौर पर अगर आप 24 वर्ष की उम्र में कमाना शुरू करते हैं और 5 साल तक 3,000 रुपए महीना आप बचत करते हैं तो बिना ब्याज जोड़े आप 1। 8 लाख रुपए जोड़ लेंगे। हो सकता है कि इस राशि से आप अपनी पूरी शादी का खर्चा न उठा पाएं, लेकिन अपने माता-पिता कि कुछ न कुछ मदद जरूर कर पाएंगे।
फैब्रिक और फ्लावर में से एक को चुनें
फैब्रिक बेस्ड डेकोरेशन से आपकी शादी का खर्च काफी हद तक कम हो सकता है। वहीं यदि आपको फूलों से सजावट करानी है तो शादी का खर्च डबल तक हो जाता है। इसलिए फैब्रिक बेस्ड वेडिंग की प्लानिंग करना सही रहेगा। अगर आपको कम पैसे में फूल मिल सकते हैं तो आप फूलों का उपयोग भी कर सकते हैं।
ऑफ सीजन में करें शादी
यदि आप कम खर्च में बढ़िया शादी करना चाहते है तो आपके लिए ऑफ सीजन में शादी करना बेहतर होगा। ऑफ सीजन में शादी करने पर आपको वेडिंग हॉल से लेकर केटर्र तक सभी चीजों पर डिस्काउंट मिल सकता है ऐसे में आप कम खर्चे में ग्रैंड वेडिंग कर सकते है।
दिन में शादी करने का प्लान बनाएं
शादी के कार्यक्रम आम तौर पर शाम को होते हैं जिससे शाम के कार्यक्रम दिन की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं क्योंकि शाम के दौरान शादी के कार्यक्रम के लिए लाइटिंग, कैटरर, सजावट, इत्यादि के पीछे काफी खर्च करना पड़ता है जिससे शादी का खर्च काफी बढ़ जाता है। इसके बजाय दिन के समय शादी का कार्यक्रम रखने से लाइटिंग का खर्च बच जाएगा और बहुत ज्यादा सजावट भी नहीं करनी पड़ेगी.
वेडिंग कार्ड पर करें बचत, डिजिटल माध्यम का करें प्रयोग
परिवार के लोगों के अलावा बाकि सब के लिए कोशिश करें कि डिजिटल कार्ड के जरिये निमंत्रण भेजा जाए। आज के आधुनिक व डिजिटल युग में कई ऐसे विकल्प आ गए हैं कि आप अच्छे और आकर्षक डिजिटल वेडिंग कार्ड तैयार कर इन्हें अपने दोस्तों और अन्य मेहमानों को बुलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे काफी बचत हो सकती है।