एसपी ने फतेहाबाद से मांगी ब्रेजा कार मालिक की डिटेल
फतेहाबाद : क्या पुलवामा में हुए आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ियों में से एक कार हरियाणा के फतेहाबाद जिला से संबंधित थी। पुलवामा के एसपी द्वारा फतेहाबाद के एसडीएम को मेल भेजकर एक गाड़ी तथा गाड़ी का इंजन नंबर व चेसिस नंबर बारे जानकारी मांगने के बाद आज दिनभर चर्चाओं का दौर जारी रहा। चर्चा है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए हमले में 40 से अधिक जवानों के शहीद होने के मामले को लेकर ही उक्त रिपोर्ट मांगी गई है। एसडीएम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में गाड़ी का नंबर तो फतेहाबाद का ही पाया गया है लेकिन वह नंबर काफी समय पहले गाड़ी के मालिक द्वारा जमा करवा दिया गया था। जबकि इंजन व चेसिस नंबर फतेहाबाद के नहीं पाए गए हैं।
जानकारी अनुसार पुलवामा हमले के बाद वहां एक गाड़ी की नंबर प्लेट मिली थी जिसका नंबर HR22P- 1691 था। पुलवामा के एसपी ने एसडीएम से पूछा था की उक्त नंबर की गाड़ी किसके नाम है। जवाब में एसडीएम ने बताया है कि उक्त नंबर मारूति ब्रेजा वीडीआई कार का नंबर था। उक्त नंबर की गाड़ी को शक्ति मोटर्स से 7 जुलाई 2016 को खरीदा गया था तथा यह गाड़ी भट्टूखूर्द थेड़ी निवासी राजकुमार माचरा ने खरीदी थी। इसके बाद उक्त मालिक ने यह गाड़ी सिरसा जिले के गुडियाखेड़ा निवासी दलीप सिंह को बेच दी थी। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उक्त दलीप सिंह ने फतेहाबाद से एनओसी लेते समय उक्त नंबर जमा करवा दिया था तथा गाड़ी पर नया नंबर लगवा लिया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि फतेहाबाद के ऐसे नंबर की नंबर प्लेट पुलवामा में कैसे मिली जो नंबर यहां जमा करवाया जा चुका था।