भाजपा विधायक बिहारी लाल नोखा शुक्रवार को टिड्डों के साथ विधानसभा पहुंचे। उनके मुताबिक, राज्य में टिड्डों की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है, सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए। सात लाख हेक्टेयर भूमि को नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले राजस्थान विधानसभा का सत्र शुक्रवार से हंगामे के साथ शुरू हुआ। इस साल का पहला सत्र होने के कारण राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ सत्र शुरुआत हुई। सरकार सत्र में सीएए के खिलाफ संकल्प पारित कराने का प्रस्ताव लेकर आएगी।
संकल्प पारित कराने के साथ ही संसद और विधानसभा में अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण 10 साल बढ़ाने के लिए किए गए 126वें संविधान संशोधन का अनुमोदन भी किया जाएगा। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने 24 व 25 जनवरी के लिए विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है। इस सत्र में फरवरी में राज्य का बजट पेश किया जाएगा। कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किए जाएंगे।