कोरोना वायरस का डर : भारतीय दूतावास ने रद किया गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम

बीजिंग : कोरोना वयरस के तेजी से फैलने के कारण बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने 26 जनवरी के सारे कार्यक्रम रद कर दिए हैं। शुक्रवार की यह जानकारी प्राप्त हुई है। वहीं, कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जबकि, 830 लोग अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं। वुहान के सभी सार्वजनिक यातायात साधनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है और चीन के सभी बड़े नगरों में हवाई अड्डों पर एहतियातन फेस मास्क का उपयोग किया जा रहा है।

बीजिंग में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर कहा है कि कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण 26 जनवरी को होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द किए जाते हैं। साथ ही एक अधिसूचना भी जारी की गई है कि चीन में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और वुहान में रहने वाले लोग अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। जिनको इस बीमारी के लक्षण हों, उनसे दूर रहे। जानवरों के सीधे संपर्क में ना आएं और मांसाहारी भोजन का सेवन करने से बचे। साथ ही मास्क पहनकर बाहर निकले। उल्लेखनीय है कि तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के चलते हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय कार्निवाल के साथ-साथ एक बड़े फ़ुटबाल टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया गया है। यह वायरस अब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान आदि देशों तक भी फैल गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com