महाराष्ट्र में राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने गुरुवार को पार्टी के महाधिवेशन से पहले अपनी पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया। पार्टी का नया झंडा नारंगी रंग का है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के शानदार शासन का आह्वान करता है।
नए भगवा ध्वज में शिवाजी महाराज के शासन की राजमुद्रा मुद्रित है। पार्टी के झंडे को जारी करने से पहले राज ठाकरे ने चाचा बाला साहब ठाकरे () को स्मरण किया। गौरतलब है कि आज शिवसेना (Shiv sena) संस्थापक बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) के 94वीं जयंती है। इसलिये इस खास ध्वज को शिवसेना के संस्थापक और राज ठाकरे के चाचा बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर लॉन्च किया गया।
मनसे का महाधिवेशन
मुंबई के गोरेगांव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और सारा नजारा ही बदला हुआ है। पार्टी कार्यकताओं ने भगवा रंग की टोपी पहन जय भवानी और जय शिवाजी के नारे लगाये।
हो सकती है अहम घोषणा
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन के अवसर पर पार्टी प्रमुख राज ठाकरे अपने पुत्र अमित को सक्रिय राजनीति में उतार सकते हैं।