CAA के समर्थन में इन्द्रेश कुमार ने मुस्लिम युवाओं को दिलाई संविधान की शपथ

वाराणसी : नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के समर्थन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य ​इंद्रेश कुमार भी खुलकर सामने आ गये हैं। बुधवार को लमही में सामाजिक संस्था विशाल भारत संस्थान और पंडित दीन दयाल उपाध्याय चेयर बीएचयू की ओर से आयोजित सुभाष महोत्सव और संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे इंद्रेश कुमार ने सीएए की बारीकियों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के सपनों के भारत के निर्माण में सीएए की भूमिका विषयक संगोष्ठी मेंं बतौर मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार ने मौजूद मुस्लिम युवाओं और युवतियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने चुनिन्दा युवाओं को सीएए के समर्थन वाला मुकुट भी पहनाया।

उन्होंने कहा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत नागरिकता देगा। उन्होंने कानून की प्रासंगिकता का उल्लेख किया। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से एक ही समुदाय के लोगो को भड़काने का काम कर रही हैं। सीएए को लेकर आरएसएस मुस्लिम समुदाय के साथ संवाद की पहल कर रहा है। इसके तहत पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आरएसस के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कुछ मुस्लिम उलेमाओं के साथ बैठक भी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com