लखनऊ : देश की अग्रणी शोध केंद्रित बहुविषयक यूनिवर्सिटी शिव नादर यूनिवर्सिटी ने जुलाई, 2020 से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र के लिए अपने एमबीए प्रोग्राम की एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ करने की घोषणा की। यह स्कूल मैनेजमेंट स्टडीज़ में बैचलर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम भी प्रदान करता है। इच्छुक आवेदकों को 15 फरवरी, 2020 तक www.sme.snu.edu.in पर उपलब्ध ऑनलाईन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। यूनिवर्सिटी अपने दो अद्वितीय अभियानों द्वारा विद्यार्थियों को ग्लोबल लीडर्स के रूप में विकसित करने के अपने प्रयास जारी रखेगी।
ग्लोबल इमर्शन प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को लंदन में यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में तीन हफ्ते तक अध्ययन करने के लिए 2.5 लाख रु.की स्कॉलरशिप मिलेगी। यहां उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी एवं गेस्ट स्पीकर से लर्निंग का एक्सक्लुसिव अवसर मिलेगा। मैरिट आधारित स्कॉलरशिप में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों स्कॉलरशिप मिलेगी, जो 100 प्रतिशत तक ट्यूशन फीस कवर करती हैं।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इंटरप्रेन्योरशिप के डायरेक्टर, डॉ.शुभ्रो सेन ने कहा शिव नादर यूनिवर्सिटी में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने विद्यार्थियों को उद्योग के लिए तथा निरंतर विकसित होती डिजिटल दुनिया में नेतृत्व करने के लिए तैयार करें। मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत प्रस्तुत हमारा विश्वस्तरीय कॅरिकुलम सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीचिंग फैकल्टी द्वारा डिज़ाईन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों का लर्निंग का अनुभव सर्वश्रेष्ठ रहे और उन्हें बहुमूल्य ग्लोबल एक्सपोज़र मिले। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं इंटरप्रेन्योरशिप का मार्गदर्शन करने वाले, प्रतिष्ठित एडवाईज़री बोर्ड में शिव नादर यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल, एचएएएस स्कूल ऑफ बिज़नेस, यू.सी. बर्कले एवं आईआईएम, कलकत्ता की फैकल्टी शामिल है।