लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आगामी 10 फरवरी से शुरू हो सकता है। इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव पास कराया जाएगा। सत्र के इस बार लंबा चलने के आसार हैं। इस सत्र में कई विधेयक भी पास कराए जाएंगे। वित्त विभाग ने इस बजट के लिए विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों संग बजट सत्र के संबंध में चर्चा की और कहा कि मंत्री लोग अभी से इसके लिए जरूरी तैयारी करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यूपी दिवस के आयोजन में मंत्री पूरी भागीदारी निभाएं।